DMF घोटाला मामला निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वारियर की रिमांड बढ़ी
रायपुर : DMF घोटाला मामला निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वारियर की रिमांड बढ़ी कोर्ट ने 19 नवंबर तक बढ़ाई गई रिमांड रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में किया गया था पेश ED कर रही है DMF घोटाला की जांच
छत्तीसगढ़ के DMF घोटाला मामले में, निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर की रिमांड को बढ़ाकर 19 नवंबर तक कर दिया गया है। यह निर्णय एक विशेष अदालत द्वारा लिया गया, जहां दोनों आरोपियों को रिमांड खत्म होने पर पेश किया गया था
.प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की जांच कर रहा है, जिसमें आरोप है कि रानू साहू और माया वारियर के कार्यकाल के दौरान DMF में अनियमितताएं हुईं। जांच में यह सामने आया कि ठेकेदारों से भारी रिश्वत ली गई थी, जो कि अनुबंध मूल्य का 25 से 40 प्रतिशत तक हो सकती थी
ED ने बताया कि इस घोटाले में लगभग 540 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है, जिसमें सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मिलीभगत की बात भी सामने आई है
इस मामले में ED ने पहले ही इन दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया था, और अब उनकी रिमांड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके
