Harda News : पत्नि के अवैध संबंध के चलते दो साल की बेटी की हत्या, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा...पढ़े पूरी स्टोरी
Harda Breaking : हरदा : बेटी की हत्या करने वाले पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। दो साल की मासूम का गला दबाया और बड़ी बेटी पर हथौड़ी से किये थे सिर पर वार। जंगल मे मिली थी छोटी बेटी की लाश, बड़ी बेटी बेहोशी की हालत मे मिली थी।
घटना के दूसरे दिन हंडिया थाना क्षेत्र के हिरापुरा व भवरतलाब के बिच जंगल मे पेड़ पर लटका मिला पिता का शव।मृतक पिता के पास से सुसाइड नोट मिला है।
सुसाइड नोट मे लिखा पहले उसने जंगल में 2 साल की बेटी का गला दबाया और 5 साल की बेटी पर हथौड़ी से वार किए थे। हंडिया थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Dhamtari Breaking : अज्ञात युवक ने डॉक्टर पर किया चाकू से हमला
