Narayanpur Breaking : IED बलास्ट के चपेट आए दोनों घायल जवान शहीद....
Narayanpur Breaking : नारायणपुर में हुए एक आईईडी विस्फोट में दो आईटीबीपी (ITBP) जवान शहीद हो गए। यह घटना तब हुई जब जवान एक एंटी-नक्सल सर्च अभियान से लौट रहे थे। विस्फोट का समय लगभग 11:30 से 12:00 बजे के बीच था, जब जवान ग्राम कोडलियर के निकट जंगल में पहुंचे थे।
इलाज में देरी: रिपोर्ट्स के अनुसार, शहीद जवानों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों आईटीबीपी जवानों ने दम तोड़ दिया।
