Check Webstories
Bilaspur Letter Bomb : बिलासपुर : बिलासपुर केंद्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है, जहाँ कैदियों से जबरन वसूली और नशे के सामान की सप्लाई के गंभीर आरोप लगे हैं.परिजनों ने इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ हाई
कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है.आरोप है कि जेलर,प्रहरी और एक कैदी ने जेल के अंदर अपना दबदबा बना रखा है और पैसे की उगाही कर रहा है…. देखिए ख़ास रिपोर्ट…
बिलासपुर सेंट्रल जेल में नशे का गोरख धंधा कैदियों के लिए अलग अलग नशा उपलब्ध कराने रेट लिस्ट तय… है बीड़ी का कट्टा 200 रुपये, तम्बाकू का पैकेट 100 रुपये, गांजा का जीपर 500 रुपये, और नाईट्रा गोली 100 रुपये नग के
हिसाब से बेची जा रही है…. ये आरोप जेल में बंद कैदियों के परिजनों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर लगाए हैं….
इस पत्र में परिजनों का आरोप है कि जेल अधीक्षक ने कैदी अनिल सिंह को अपनी वसूली के लिए नियुक्त किया है वह कैदियों और हवालातियों से बैरक में जगह देने और अन्य सुविधाओं के नाम पर पैसे वसूल रहा है
Bilaspur Letter Bomb
Bemetra Accident Breaking : स्कूटी सवार को बचाने के चलते गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में जा घुसा यात्री बस, 24 लोग घायल इसके अलावा, नारायण सिंह नामक सप्लायर जेल में घटिया सामान सप्लाई कर रहा है और अधिकारियों को मोटी रकम देकर अपना धंधा चला रहा है परिजनों ने इस अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की मांग की है… इधर इस लेटर बम से जेल प्रशासन हिल गया है,जेल अधीक्षक की माने तो उनका कहना है कि उन्हें बदमन करने के लिए ऐसा किया गया है जबकि उन्होंने इस बात से भी इंकार नही किया कि जेल में नशा सप्लाई किया जा रहा है बल्कि उन्होंने कार्रवाई की बात भी कही.. बहरहाल कैदियों के परिजनों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है परिजनों का आरोप है कि जेल के कुछ अधिकारी भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं अब देखना होगा कि जेल प्रशासन और अदालत इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, और क्या जेल में कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी….Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.