भव्य रास गरबा के आखिरी दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी द्वारा माता आरती से शुरू हुआ चौथे दिन का कार्यक्रम....
रायपुर। राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से हो रहे 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ और मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा के आखिरी दिन 8 अक्टूबर मंगलवार को रिकार्ड संख्या में भक्त पहुंचे।
भव्य रास गरबा के आखिरी दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
रायपुर में आयोजित भव्य रास गरबा महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन भक्तों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस दिन का कार्यक्रम हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी द्वारा माता आरती से शुरू हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों में एक विशेष उत्साह का संचार किया।
- आरती का आयोजन: हिमांशु द्विवेदी की माता द्वारा आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
- भक्तों की भागीदारी: अंतिम दिन भक्तों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे माहौल और भी भव्य हो गया।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: गरबा नृत्य और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
इस महोत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रदर्शित किया, बल्कि सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को भी मजबूत किया। सभी ने मिलकर इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।
