CM Sai Live : सैन्य समारोह में सीएम साय का संबोधन....
CM Sai Live : रायपुर : सीएम से ने सभी का किया स्वागत, कहा मैं सभी का अभिनंदन करता हूं, इस प्रदर्शनी में सेना की ताकत उसकी क्षमता और हमारे वीर जवानों के शौर्य को देखकर आज मैं भी वास्तव में रोमांचित हुआ,
उन्होंने कहा लोगों ने देशभक्ति का तड़का लगाने के लिए सेवा का एक अकेला जवानी काफी होता है,सेना की वर्दी में किसी को जवान को देखकर ही हमारे भीतर रोमांच पैदा हो जाता है,
भारत में जब भी आपदा आता है उस समय भी यही सेना काम आती है, इसने शौर्य साहस को हम सलाम करते हैं
मैं सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हुआ, युवाओं को यदि अग्निवीर बनाने का मौका मिले तो अवश्य जाए, बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया
CM Sai Live
जवानों को बधाई देता हूं,बस्तर में आ रहे बदलाव इस बात का संकेत है कि बस्तर के युवा सेना से जुड़ कर नक्सलियों का संघार कर रहे है,
बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, दर्शकों के उत्साह के कारण कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा करता हूं,
अब 7 अक्तूबर तक चलेगा कार्यक्रम गर्मी के मध्यनजर सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 10 बजे तक कार्यक्रम होगा आयोजित, प्रति वर्ष इस तरह का कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित।
