CG Lormi News : हाथियों का आतंक तोड़े मकान खाया राशन, फसलों को रौंदा

CG Lormi News

CG Lormi News : लोरमी : अचनकमार टाइगर रिजर्व में हाथियोंका आतंक- पांच हाथियों का दल के ग्राम सिवलखार, सारसडोल में भोजन की तलाश में तीन ग्रामीणों के मकान को तोड़कर चावल चट कर दिए ।

देररात हाथियों के चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देररात पांच हाथियों के दल ने

अचानकमार के कोर क्षेत्र ग्राम सिवलखार एवं सारसडोल में भोजन की तलाश में तीन मकान में तोड़कर राशन समान को चट कर गए।

ग्राम सिवलखार में रविवार के देर रात 1 से 2 बजे के बीच हाथीयो ने बैसाखिया पति इतवारी बैगा व विश्राम पिता गोडू बैगा के मकान को सूड़ से धक्का देकर राशन समान को चट कर गया।

50-50 किलो चावल एवं सौर ऊर्जा के पैनल लाइट के खम्भा को तोड़कर नुकसान पहुंचाया है।
विश्राम बैगा के परिवार में 10 सदस्य है, यहाँ देर रात दो बजे हाथी मुख्य दरवाजे में आकर खड़ा हो गया,

कैसे कर बड़ी मशक्कत के बच्चे व परिवार के सदस्य घर से जान बचाकर भागे। इनके यहाँ 50 किलो चावल एवं अन्य राशन समाग्री को हाथी ने चट कर गए।

रात में 9.30 बजे ग्राम सारसडोल में माखन पिता टीकाराम यादव के मकान के दीवाल को तोड़कर भोजन की तलाश किया, उसके खेत के फसल को नुकसान किया।

CG Lormi News

जान बचाकर भागे गौरतलब है, की गाँव में हाथियों के चिंघाड़ से हड़कंप मच गया एवं ग्रामीणों घर से निकलकर परिवार सहित जान बचाई। गाँव में महुआ की सुगंध में हाथी पहुँच गया।

See also  रायपुर : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने रायपुर में दिव्यांगजन पार्क निर्माण की घोषणा की

Sukma Breaking : सुकमा सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

यहाँ धान की खेती के अलावा अन्य तरकारी सब्जियों भी उगाते है, जिसपर संकट मंडराने लगा है। एक सप्ताह से अधिक समय तक जंगल के निचले इलाकों में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल एटीआर के कोर क्षेत्र में जाने से

किसानों ने जरूर राहत की सांस लिया है। लेकिन गाँव में अभी भी उनकी धमक से दूर नहीं है।
ग्रामीण जल्द ही विस्थापन की मांग कर रहे है। हाथी से पीड़ितों परिवार को शासन जल्द ही मुवायजा देने की मांग कर रहे है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया। वाराणसी में फैशन शो में शामिल हुए एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन