Pendra Breaking : पेंड्रा : मरवाही के जंगल मे हुई दंतैल हाथी की वापसी,,कटघोरा के पसान से नाका होते हुए पहुंचा गुल्लीडाँड़,,पांच से ज्यादा फसलों व दो घरों को पहुंचाया नुकसान
15 दिनों बाद मरवाही के जंगल वापस हुआ हाथी, दल से भटककर मरवाही के जंगल पहुंचा है अकेला दंतैल हाथी,,
हाथी की वापसी: दंतैल हाथी मरवाही के जंगल में लौट आया है, जहां वह पिछले 15 दिनों से कहीं और था। हाथी की वापसी से पहले वह कटघोरा के पसान से होते हुए गुल्लीडाँड़ पहुंचा।
नुकसान की रिपोर्ट: इस हाथी ने पांच से ज्यादा फसलों और दो घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के द्वारा की जाने वाली फसल और संपत्ति की क्षति से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो सकती है।
भटकाव की समस्या: यह दंतैल हाथी दल से भटककर अकेला मरवाही के जंगल में पहुंचा है। इस तरह के भटकाव से हाथियों की सुरक्षा और मानव-हस्तक्षेप की समस्या उत्पन्न होती है।
Pendra Breaking
प्रशासनिक और सुरक्षा उपाय:
प्रशासन की प्रतिक्रिया: वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को हाथी के सुरक्षित संचालन और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय करने चाहिए।
हाथी की निगरानी: हाथी की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और इसे सुरक्षित मार्ग पर लाने के प्रयास किए जाने चाहिए।