Rajesh Munat Big Announcement : रायपुर पश्चिम में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की सांय सांय शुरुआत : राजेश मूणत

Rajesh Munat Big Announcement

Rajesh Munat Big Announcement : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की सांय सांय शुरुआत कर दी।

सरोना स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव पर पहुंचे पूर्व मंत्री मूणत ने ऐलान किया कि उनकी विधायक निधि का पूरा पैसा रायपुर पश्चिम के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में खर्च किया जाएगा, ताकि यहां के सरकारी स्कूलों की सुविधाएं प्राइवेट जैसी की जा सकें।

इस दौरान सरोना स्कूल में बच्चों की बुनियादी आवश्कताओं और सुविधाओं के लिए उन्होंने शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए, लैब बनाने के लिए 10 लाख रुपए ,

क्लासरूम में टाइल्स लगाने के लिए 5 लाख रुपए, कंप्यूटर खरीदने के लिए 5 लाख रुपए तथा पूरे स्कूल परिसर में पेवर ब्लाक लगाने के लिए भी 5 लाख रुपए की घोषणा भी की।

top-news

राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट की तरह डेवलप करने का मिशन छेड़ रखा है। इसके तहत वे पिछले कई दिनों से हफ्ते में चार-पांच दिन अलग-अलग स्कूलों में पहुंच रहे हैं, और वहां की जरूरतों का पता लगा रहे हैं।
यह भी देख रहे हैं कि पानी, बिजली, खेल मैदान, बाउंड्रीवाल, टायलेट, क्लासरूम और फर्नीचर में से ऐसी कौन सी सुविधाएं हैं, जिनकी स्कूल में कमी है जिसे तुरंत पूरा करने की जरूरत है। इन जरूरतों को वहीं सूचीबद्ध करके मूणत विधायक निधि से तुरंत फंड की घोषणा भी कर रहे हैं।

Rajesh Munat Big Announcement

लगभग रोज एक स्कूल में भ्रमण और सहायता वरिष्ठ भाजपा विधायक मूणत रोजाना सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में जा रहे हैं, वहां के टीचर्स और बच्चों से बातचीत कर स्कूल की बुनियादी जरूरतों का पता लगा रहे हैं
और चुनिंदा कार्यों के लिए मदद भी मुहैया करवा रहे हैं। गुरुवार की सुबह मूणत अफसरों के साथ सरोना के सरकारी स्कूल में पहुंचे और वहां के हालात का जायजा लिया। इसके बाद शेड और जरूरी निर्माण के लिए उन्होंने विधायक निधि से 25 लाख रुपए भी दिए हैं।
मेरिट में आने वाले बच्चों को 1 लाख रुपए इनाम सरोना स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजेश मूणत ने घोषणा की कि जिन छात्र-छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, उनके बीच इनाम के तौर पर 1 लाख रुपए बांटेंगे।
अपनी कक्षाओं में प्रथम आने वाले बच्चों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यही नहीं, जिस टीचर की क्लास का बच्चा मेरिट में आएगा, ऐसे टीचर्स को भी 1 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा मूणत ने की है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद राजेश ठाकुर, स्मार्ट सिटी के सीईओ उज्जवल पोरवाल, जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, उनके पैरेंट्स और सरोना के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: