CG Forest Minister Statement
CG Forest Minister Statement : बच्चों को फूल, मालाओं और तिलक लगाकर कराया जा रहा शाला प्रवेश
National Award to Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 5 राष्ट्रीय पुरस्कार
CG Forest Minister Statement : जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए वन मंत्री
रायपुर : छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव जोर-शोर से चल रहा है।
स्कूलों में नव प्रवेशी बच्चों को फूल-मालाओं से स्वागत के साथ ही
उनका मुंह मीठा कराकर प्रवेश कराया जा रहा है। इसी कड़ी में वन मंत्री
केदार कश्यप ने भी जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित शाला प्रवेश
उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शिक्षा ही समाज में
बदलाव का माध्यम है। शिक्षा से ही हम अपने भविष्य को तराश सकते हैं।
Indian Railways : भारतीय रेलवे ने इन दिनों दैनिक यात्रियों के लिए नियम किए सख्त
शिक्षा से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैैं। कार्यक्रम में उन्होंने
नव प्रवेशी बच्चों को फूल, माला और तिलक लगाकर शाला में प्रवेश
दिलाया।वन मंत्री केदार कश्यप शाला प्रवेश उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा
कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थान हमारे
प्रदेश में संचालित हो रहे हैं। सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए
प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार
CG Forest Minister Statement
के सार्थक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिल रहा है, अब सुकमा जिले में
शाला त्यागी बच्चों की दर में कमी आई है। इस मौके पर उन्होंने सभी नव प्रवेशी
बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को
निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश भी वितरित किए।कार्यक्रम में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि सुकमा जिला विकास की दिशा में
निरतंर आगे बढ़ रहा है। सरकार के प्रयासों से यहां के बच्चे अब डॉक्टर,
इंजीनियर सहित सरकारी सेवाओं में अपनी सेवा देकर, जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद महेश कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी
स्कूली बच्चों का फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके
पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.