Check Webstories
Janjgir-Champa
Janjgir-Champa : जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा के बलौदा थाना क्षेत्र के शनिचराडीह गांव में करंट की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, 5 और 6 साल के 2 दोस्त गुलशन पटेल और रुद्रनन्द पटेल, घर के पास के बिजली खम्भे के पास खेल रहे थे, जहां दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई. Vegetables Prices : सब्जियों की कीमतों में फिर उछाल…थाली से स्वाद हुआ गायब Janjgir-Champa : घटना की जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली की सप्लाई को बंद किया, जिसके बाद दोनों बच्चों को बलौदा अस्पताल जाया गया, जहां दोनों बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है. NEET-UG Exam Case : दोबारा NEET-UG परीक्षा के खिलाफ एक और याचिका दायरDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.