Char Dham Yatra 2024
सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
Char Dham Yatra 2024 : विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम में लगातर श्रद्धालुओ का बडी संख्या में आना जारी है,जहां तीर्थ यात्रीयों का जन सैलाब उमड़ रहा है तो वही बढ़ते यातायात को संभालने की कठिन चुनौतीयो से निपटने में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमें भी निरंतर व्यवस्था बनाने में जुटी है।
CM Dhami Statement : सीएम धामी का राहुल गांधी और अखिलेश को लेकर बड़ा बयान….
Char Dham Yatra 2024 : आपको बताते चलें कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को आम श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे, वही मात्र 14 दिनों की यात्रा में 4 लाख, 24 हजार,242 श्रद्धालुओ ने बाबा केदार के दर्शन कर नया कीर्तिमान भी बना दिया हैं। यह अपने आप में साबित करता है कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्थाओं के चलते धाम में हर दिन 30 हजार से अधिक यात्री आकर आशीर्वाद ले रहे हैं।
वही आज 23 मई की शाम तक धाम में दर्शनार्थियों की संख्या में-
पुरुष – 21,403, महिला -10777, बच्चे – 472 मिलाकर कुल – 32,652 श्रद्धालुओ ने धाम पहुंचकर दर्शन किए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.