नई दिल्ली:
कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.80 प्रतिशत यानी 0.65 डॉलर गिरकर 80.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.
जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.90 फीसदी यानी 0.78 डॉलर सस्ता होकर 85.47 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ भारत में भी कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. इस दौरान ईंधन के दाम कहीं बढ़ गए तो कहीं कम भी हुए हैं.
राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. यहां पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 और डीजल 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है.
वहीं कोलकाता में ईंधन के दाम क्रमशः 103.94 और 90.76 रुपये लीटर बने हुए हैं. चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.85 और डीजल 9 पैसे चढ़कर 92.43 रुपये लीटर बिक रहा है.
