CG News
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवा अधिवक्ता अर्जुन अमित श्रीवास्तव को भारतीय युवा कांग्रेस ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की घोषणा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब ने की।
CG News: अर्जुन अमित श्रीवास्तव इससे पहले युवा कांग्रेस में बिहार के सह-प्रभारी तथा मध्य प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। वे वर्तमान में देश के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक हैं। उनकी इस नियुक्ति को पार्टी में युवा नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने और नई पीढ़ी को आगे लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
CG News: नई भूमिका में श्रीवास्तव कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और युवा मुद्दों को राष्ट्रीय मीडिया एवं मंचों पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों ने उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।
