Raipur City News : रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने जेल प्रशासन की सुरक्षा और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में जेल में बंद एक कैदी अपनी प्रेमिका के साथ मुलाकात कक्ष में मौजूद नजर आ रहा है और वीडियो बनवाते हुए इतराता दिख रहा है।
Raipur City News : जानकारी के अनुसार, यह घटना कैदी के जन्मदिन के मौके पर हुई। प्रेमिका जेल में मुलाकात के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाती है और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। वीडियो में युवती कहती सुनाई दे रही है, “आज मेरी जान का जन्मदिन है और मैं उससे मिलने के लिए सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होता है वो आज मेरे पास नहीं है, लेकिन मिलने के लिए आई हूं। उसका रिएक्शन देखती हूं कैसा है।” वीडियो में ‘खुदा गवाह’ फिल्म का गाना ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ भी एडिट करके लगाया गया है।
Raipur City News : जेल के मुलाकात कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती मोबाइल लेकर अंदर कैसे पहुंची, यह बड़ा सवाल बन गया है। अब यह माना जा रहा है कि प्रवेश जांच में लापरवाही हुई या निगरानी प्रणाली में चूक रही।
Raipur City News : यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से कैदियों का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी जेल के भीतर कसरत करते कैदी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। फिलहाल इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और सुधार की मांग तेज हो गई है।
देखिये वीडियो-
