MP Crime : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देर रात कांग्रेस नेता के घर हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने विरोध करने पर फायरिंग की और 20 तोला सोना, नकदी तथा लाइसेंसी बंदूक लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। यह घटना सिरोल थाना क्षेत्र के गोकुलधाम इलाके की है।
MP Crime : जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राजकुमार पाराशर के घर मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाश घुस आए। घर के सदस्यों ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग के बाद बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बना लिया और अलमारी से करीब 20 तोला सोने के जेवर, नकद राशि और घर में रखी लाइसेंसी बंदूक लूटकर फरार हो गए।
MP Crime : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस नेता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है और जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा।
