CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी जल्द, हाईकमान ने तय कर दी डेडलाइन, कई पुराने नेताओं की होगी छुट्टी, बैठक के बाद दीपक बैज के बयान से हलचल
CG Politics: रायपुर। दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की अहम बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रायपुर पहुंचने के बाद दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन 31 मार्च तक हर हाल में किया जाएगा। दीपक बैज ने स्पष्ट किया कि नई कार्यकारिणी में करीब 50 प्रतिशत नए चेहरे शामिल होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी काम करेंगे वही संगठन में रहेंगे जो काम नहीं करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
CG Politics: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने 13 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ विस्तृत बैठक ली। इस बैठक में संगठन सृजन, नियुक्तियों, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई। बैज ने बताया कि नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के लिए समय-सीमा तय कर दी गई है। 31 मार्च तक नई कार्यकारिणी बनाने का स्पष्ट टास्क दिया गया है और एक महीने के भीतर इस पर प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश भी मिले हैं।
