CG Crime : कोरबा। सीएसईबी कॉलोनी में रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार के सूने घर में चोरों ने धावा बोला। रिटायर्ड अधिकारी और उनका परिवार मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए हुए थे और घर के ताले की चाबी पड़ोसियों और रिश्तेदारों को सौंप दी थी। जब परिवार घर लौटा, तो ताले टूटा मिला और आलमारी की जांच करने पर करीब 10 लाख रुपए के कीमती जेवरात गायब पाए गए।
CG Crime : चोरी की घटना को लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। चोरी की यह वारदात खासतौर पर इसलिए गंभीर मानी जा रही है क्योंकि जेवरात अधिकारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे थे।
