Teacher Suspended
Patwari Suspended : पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धान खरीदी व्यवस्था की पोल खोलती एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पखांजूर एसडीएम ने गंभीर लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के आरोप में दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि नोडल अधिकारी के रूप में तैनात रहते हुए इन पटवारियों ने खरीदी केंद्र पहुंचे बिना ही घर बैठे धान टोकन का सत्यापन कर दिया।

Patwari Suspended : प्रशासनिक जांच में सामने आया कि चारगांव और उदनपुर धान खरीदी केंद्रों पर तैनात नोडल अधिकारी आशीष पवार, हल्का पटवारी (ह.नं. 03-चारगांव) – चारगांव खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी, आकाश कश्यप, हल्का पटवारी (ह.नं. 06-केसेकोड़ी) – उदनपुर खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी न तो भौतिक सत्यापन किया और न ही मौके पर मौजूद रहे। इसके बावजूद अन्य व्यक्तियों के जरिए टोकन सत्यापन कराया गया। इतना ही नहीं, समिति में रखे पुराने बोरों की तस्वीरें अपलोड कर नियमों को खुलेआम दरकिनार किया गया।
Patwari Suspended : एसडीएम द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दोनों अधिकारियों ने अपनी सरकारी आईडी अन्य लोगों को सौंप दी थी और बिना जांच के प्रविष्टियां कराईं। यह कृत्य सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 और धान खरीदी नीति 2025-26 का गंभीर उल्लंघन है। कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी है।

Patwari Suspended : चारगांव केंद्र का अतिरिक्त प्रभार पटवारी सतीश कुमार और केसेकोड़ी का प्रभार पटवारी अशोक कुमार दीपक को सौंपा गया है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पखांजूर (कानून-गो शाखा) तय किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
