होशियारपुर। Punjab Police Terrorist Arrest: देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले पंजाब पुलिस ने एक खौफनाक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। होशियारपुर में चलाए गए एक सीक्रेट कंबाइंड ऑपरेशन में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (BKI) के चार गुर्गों को भारी मात्रा में आरडीएक्स और अवैध हथियारों के साथ दबोचा है। आरोपियों के पास से लगभग 2.5 किलो आरडीएक्स से भरा हुआ एक आईईडी बरामद किया है। इसके साथ ही आतंकियों के पास से दो पिस्तौल भी जब्त की गई है।
Punjab Police Terrorist Arrest: गिरफ्तार आतंकियों की पहचान दिलजोत सिंह, हरमन सिंह (उर्फ हैरी), अजय (उर्फ महिरा) और अर्शदीप सिंह (उर्फ अर्श कंडोला) के रूप में हुई है। ये चारों आरोपी पंजाब के एसबीएस नगर (SBS Nagar) जिले के राहों क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे और कितने लोगों के संपर्क में थे।
Punjab Police Terrorist Arrest: अमेरिका और पाकिस्तान का खतरनाक गठजोड़ आया सामने
इस आतंकी मॉड्यूल की सबसे चिंताजनक बात इसके विदेशी कनेक्शन हैं। प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का संचालन अमेरिका में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलरों द्वारा किया जा रहा था। ये हैंडलर वहीं से निर्देश दे रहे थे कि पंजाब में कहां और कब धमाके करने हैं।
Punjab Police Terrorist Arrest: जांच में यह भी सामने आया है कि इन आतंकियों को विस्फोटक और हथियार मुहैया कराने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। आईएसआई लगातार प्रतिबंधित संगठनों के जरिए भारत, विशेषकर सीमा से सटे राज्य में टारगेटेड हमले करने और वहां की सामाजिक स्थिरता को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
