UP Crime : चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक मासूम की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बरगढ़ थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के 14 वर्षीय बेटे आयुष के अपहरण के बाद की गई निर्मम हत्या ने कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में इस सनसनीखेज मामले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, जबकि उसका एक साथी घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
UP Crime : गुरुवार शाम ट्यूशन से लौटने के बाद आयुष दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उसे अगवा कर लिया गया। कुछ ही घंटों बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। परिजनों ने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच तेज हुई। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में टीन का बक्सा बेचने वाले इरफान और अकरम उर्फ कल्लू को संदिग्ध के तौर पर चिन्हित किया।
UP Crime : शुक्रवार सुबह आयुष का शव बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि फिरौती नहीं मिलने पर आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बक्से में छिपाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। जैसे ही यह खबर फैली, बरगढ़ कस्बे में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया, हालात को संभालने के लिए पुलिस को सख्ती भी दिखानी पड़ी।
UP Crime : इसी बीच एसओजी और कई थानों की संयुक्त टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की। शुक्रवार तड़के पुरानु बाबा के जंगल इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी अकरम उर्फ कल्लू ढेर हो गया, जबकि इरफान के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, वारदात में शामिल तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
UP Crime : घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हाईवे पर जाम लगाकर लोगों ने आक्रोश जताया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, एएसपी और भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
