Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नररैया तालाब परिसर में एक अज्ञात महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने यह भयावह दृश्य देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Raipur City News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6ः30 से 7 बजे के बीच तालाब किनारे स्थित गार्डन में लोगों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, क्षेत्र को सील किया और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Raipur City News : महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतिका के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या निजी सामान बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस के सामने उसकी शिनाख्त सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
Raipur City News : पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या महिला जानबूझकर बिना किसी दस्तावेज के यहां पहुंची थी, या फिर पहचान छिपाने के उद्देश्य से यह सब किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं राजधानी के थानों में दर्ज हालिया महिला गुमशुदगी की रिपोर्ट्स से भी मिलान किया जा रहा है।
