CG News : बीजापुर। जिले के जंगल एक बार फिर नक्सली हिंसा के गवाह बने, जहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए प्रेशर IED ने एक निर्दोष ग्रामीण की ज़िंदगी तबाह कर दी। उसूर ब्लॉक के इल्मीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली के जंगलों में गुरुवार दोपहर लकड़ी बीनने गए 30 वर्षीय राजू मोडियाम प्रेशर IED की चपेट में आ गया।
CG News : जंगल में चलते वक्त राजू का पैर जमीन में छिपाकर लगाए गए विस्फोटक पर पड़ा और जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। साथ मौजूद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
CG News : घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बिछाए गए IED की चपेट में आम ग्रामीण के आने से पूरे क्षेत्र में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगलों में सुरक्षा बढ़ाने और IED निष्क्रिय करने की मांग की है।
