CG News : जांजगीर-चांपा। पामगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दर्जनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। लंच करने के कुछ ही देर बाद बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ते देख स्कूल प्रबंधन ने तुरंत 12 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), पामगढ़ में भर्ती कराया।
CG News : स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, आज कुल 127 बच्चों ने मध्यान भोजन किया था। बीमार पड़े बच्चों ने बताया कि भोजन में पत्तागोभी की सब्जी और अचार परोसा गया था। इसी के बाद बच्चों को असहजता महसूस होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO), ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO), फूड इंस्पेक्टर, एसडीएम और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
CG News : फूड इंस्पेक्टर ने भोजन में उपयोग की गई खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। फूड विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट 2 से 3 दिनों में सामने आएगी, जिसके बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल सभी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं और फूड प्वाइजनिंग की हर संभावित वजह को खंगाला जा रहा है।
