T20 World Cup
T20 World Cup: मुंबई: टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच तनातनी बढ़ती नजर आ रही है। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने आईसीसी के अल्टीमेटम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनका देश किसी भी तरह के अनुचित दबाव के आगे नहीं झुकेगा। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को साफ शब्दों में कहा है कि टीम को भारत में ही विश्व कप मुकाबले खेलने होंगे, अन्यथा उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है। आईसीसी ने इस पर अंतिम फैसला बताने के लिए 21 जनवरी की समयसीमा तय की है।
T20 World Cup: इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि आईसीसी या बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश पर अवास्तविक और अनुचित शर्तें थोपी जाती हैं, तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वैकल्पिक टीम को शामिल किए जाने की कोई औपचारिक जानकारी उन्हें नहीं मिली है।
T20 World Cup: बीसीबी की मुख्य आपत्ति भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर है। बांग्लादेश ने श्रीलंका में मुकाबले कराने का प्रस्ताव दिया था, जो टूर्नामेंट का सह-मेजबान भी है, लेकिन आईसीसी ने शेड्यूल और ग्रुप में बदलाव से इनकार कर दिया।
T20 World Cup: नजरुल ने भारत-पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया था, तब आईसीसी ने आयोजन स्थल बदला था। ऐसे में बांग्लादेश की मांग को भी तर्कसंगत रूप से देखा जाना चाहिए। टी20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू हो रहा है। बांग्लादेश ग्रुप सी में है और उसे कोलकाता व मुंबई में मुकाबले खेलने हैं। हालांकि, अंतिम फैसला अब भी अधर में लटका हुआ है।
