CG News : नारायणपुर। अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। आदिंगपार-कुमेरादी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए 82 नग बीजीएल सेल बरामद किए हैं।
CG News : सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने इन बीजीएल सेल को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से जंगल में छुपा कर रखा था। समय पर बरामदगी से किसी बड़े हमले की आशंका टल गई है, जिससे सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को भारी नुकसान हो सकता था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम सफलता है।
