CG News : राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए तस्करों के नेटवर्क पर सीधा वार किया है। विशेष अभियान के तहत थाना लालबाग अंतर्गत चौकी तुमडीबोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश में बनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है।
CG News : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी तुमडीबोड पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम गठित कर नेशनल हाईवे पर ग्राम कोहका के पास घेराबंदी की गई।
CG News : घेराबंदी के दौरान वाहन क्रमांक CG 08 BC 5628 (आर्टिका कार) को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां, कुल 147 बल्क लीटर बरामद की गईं। इसके साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। जब्त शराब, वाहन और अन्य सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 12.22 लाख आंकी गई है।
CG News : पुलिस ने मौके से हिमांशु निर्मलकर, निवासी कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
