Indian Women's Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, टी20 सीरीज के लिए 7 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
Indian Women’s Team: मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा तय हो गया है। टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है, जिसमें टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस दौरे में टी20 सीरीज के लिए विशेष रूप से श्रेयंका पाटिल और 7 साल बाद भारती फुलमाली की वापसी हुई है।
टी20 सीरीज 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 फरवरी तक संपन्न होगी। इसके बाद 24 फरवरी से 1 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दौरे का समापन 6 से 9 मार्च तक एकमात्र टेस्ट मैच के साथ होगा।
भारती फुलमाली ने 2019 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था और अब 7 साल बाद टीम में शामिल हुई हैं। उन्होंने WPL 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 289 रन बनाए और 162.85 की स्ट्राइक रेट से टीम के लिए अहम योगदान दिया। वहीं, श्रेयंका पाटिल 2024 टी20 विश्व कप के बाद चोट के कारण बाहर थीं और अब वापसी कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।
