CG News
CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं की बढ़ती नेतृत्व क्षमता और सक्रिय भागीदारी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। विकसित भारत: यंग लीडर डायलॉग 2026 के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के 100 युवा नेताओं का केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर युवाओं में उत्साह, आत्मविश्वास और नेतृत्व की स्पष्ट झलक देखने को मिली। यह समूह छत्तीसगढ़ की विविध संस्कृति, प्रतिभा और नई पीढ़ी की आकांक्षाओं का सशक्त प्रतिनिधित्व कर रहा था।
CG News: विविध पृष्ठभूमि से आए युवा
इस दल में 30 युवा सांस्कृतिक ट्रैक, 10 विषयों पर आधारित चैलेंज ट्रैक से 45 प्रतिभागी, साथ ही पाथब्रेकर्स, माय भारत वॉलंटियर्स और राज्य के अधिकारी शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक समृद्धि को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।
CG News: छत्तीसगढ़ की आत्मा दिल्ली में दिख रही है: तोखन साहू
युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आत्मा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है—बस्तर की घाटियों से लेकर सरगुजा की पहाड़ियों तक, महानदी के तट से रायपुर-बिलासपुर के मैदानों तक। उन्होंने कहा कि यह समूह राज्य की ऊर्जा, सामर्थ्य और भविष्य की दिशा का प्रतीक है।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन “मुझे सौ ऊर्जावान युवा दे दो, मैं भारत का कायाकल्प कर दूंगा” का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां मौजूद युवा उसी विचारधारा की जीवंत मिसाल हैं।
CG News: नक्सलवाद पीछे, नवाचार आगे
तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब निर्णायक बदलाव दिखाई दे रहा है। नक्सलवाद पीछे हट रहा है और नवाचार आगे बढ़ रहा है। डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने दूर-दराज़ के युवाओं को भी अपने विचार रखने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आगे आने का अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली आए ये युवा केवल अतिथि नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो राज्य की सकारात्मक छवि को देशभर में आगे बढ़ा रहे हैं।
CG News: युवाओं ने जताया आभार
युवा नेताओं ने स्वागत और मार्गदर्शन के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यंग लीडर डायलॉग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मंच उन्हें विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय और सार्थक भूमिका निभाने का अवसर दे रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
