MP Crime : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। धनपुरी थाना क्षेत्र के कछियान टोला में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। जिस मां ने बेटे को जन्म दिया, पाला-पोसा, उसी बेटे ने तलवार से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
MP Crime : पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर मोहन लोधी ने अपनी मां मुन्नी बाई पर उस समय हमला किया, जब वह घर के आंगन में रोजमर्रा का काम कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी अचानक तलवार लेकर पहुंचा और बिना कुछ बोले मां की गर्दन पर लगातार तीन वार किए। हमले की गंभीरता इतनी ज्यादा थी कि मुन्नी बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को परिवार के सदस्यों ने पूजा-पाठ करने से मना किया था, जिससे वह नाराज था।
MP Crime : हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं है और हर पहलू से जांच की जा रही है। हत्या के बाद आरोपी खून से सनी तलवार हाथ में लेकर घर से बाहर निकल गया और सड़क पर घूमते हुए लोगों में खौफ फैलाता रहा। सूचना मिलते ही धनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
MP Crime : पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
