Kedarnath Yatra : केदारनाथ यात्रा को आसान बनाने सरकार का नया प्लान, सोनप्रयाग से चौमासी के बीच बनेगी 7 किमी लंबी टनल
Kedarnath Yatra : देहरादून। केदारनाथ धाम पर हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं, और बढ़ती भीड़ को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अब डबल कनेक्टिविटी के जरिए यात्रा को और सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत चौमासी से सोनप्रयाग तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी नई टनल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह टनल केदारनाथ रोपवे परियोजना से जोड़ी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को सड़क और रोपवे दोनों माध्यमों से वैकल्पिक और मजबूत मार्ग उपलब्ध हो।
Kedarnath Yatra : केंद्र सरकार पहले ही सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक रोपवे परियोजना पर काम कर रही है। इस परियोजना का सर्वे और एलाइनमेंट कार्य जारी है और अधिकारियों के अनुसार, यह रोपवे अगले चार से पांच वर्षों में बनकर तैयार हो सकता है। रोपवे के बनने से यात्रा का समय कम होगा और बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष राहत मिलेगी।
Kedarnath Yatra : लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही हैं। प्रस्तावित टनल का उद्देश्य आपात स्थिति या भारी भीड़ के समय यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हालिया दिल्ली दौरे के दौरान भी इस परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत यह टनल ट्विन ट्यूब डिजाइन में बनाई जाएगी, जिससे भूस्खलन या मौसम की मार से होने वाली समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सके।
Kedarnath Yatra : टनल और रोपवे के बनने के बाद कुंड से सोनप्रयाग तक दो वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएंगे। इससे न केवल केदारनाथ यात्रा सुगम होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और पर्यटन को भी नया बढ़ावा मिलेगा। सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और केदारनाथ धाम तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और आसान हो जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
