MP News : रायसेन। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के तमाम दावों के बीच रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले की सांची तहसील से सामने आया है, जहां नायब तहसीलदार के रीडर को खुलेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद किया गया है।
MP News : वायरल वीडियो में रीडर राजेश गीते सरकारी कार्यालय के भीतर नोटों की गड्डी गिनते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम जमानत से जुड़े काम को कराने के एवज में ली जा रही थी। पूरा लेन-देन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
MP News : मामले के सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने इसे गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार मानते हुए रीडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पूरे प्रकरण की जांच के संकेत भी दिए गए हैं।
