CG News
CG News: बागबाहरा (महासमुंद): नववर्ष के पहले दिन विकासखंड बागबाहरा के संकुल केंद्र कसेकेरा में प्रधानपाठकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। संकुल प्राचार्य पवन कुमार चक्रधारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार वर्मा एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भूपेश्वरी साहू के दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
CG News: संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने बैठक के एजेंडे पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का शत-प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य है। इसके लिए प्रधानपाठकों को अभिभावकों से संपर्क कर अभियान के महत्व को समझाना होगा और जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। साथ ही, अपार आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड के अनुसार एसओ-3 फॉर्म भरकर यू-डाइस में संशोधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
CG News: बैठक में कक्षा पहली से आठवीं तक के अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 के प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को वितरित की गईं। परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश भी प्रदान किए गए। संकुल प्राचार्य पवन कुमार चक्रधारी ने शिक्षकों को सीजी वीएसके ऐप डाउनलोड कर पंजीयन करने के निर्देश दिए। पंजीयन में आने वाली समस्याओं की हार्डकॉपी संकुल में जमा करने को कहा गया ताकि उच्च कार्यालय को सूचित किया जा सके।
CG News: उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद उसी दिन मूल्यांकन कर परीक्षा परिणामों का अभिलेख संधारण करने, शाला अनुदान की प्रथम किस्त का पूर्ण व्यय के बाद ही द्वितीय किस्त जारी होने तथा जीपीएफ पासबुक क्रय कर संकुल प्रभारी के पास जमा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी प्रधानपाठकों ने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
CG News: बैठक में प्राथमिक शाला कसेकेरा से पंकज सिंह ठाकुर, कोसमर्रा से पवन कुमार कुंजाम,दामिनी हरपाल ,कछारडीह से अजय कुमार भतपहरी, भोथा से गेसुराम साहू, टेंगराही से खेमूप्रसाद दीवान,टोंगोपानी कला से प्रमोद कुमार चन्द्राकर, टोंगोपानी खुर्द से रामचरण सेन, बिडोरा से महादेव देवांगन, पूर्व माध्यमिक शाला कोसमर्रा से संजय कुमार अग्रवाल मुरली प्रसाद यादव, भोथा से योगेश साहू मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
