MP Crime : दतिया। अपराध की दुनिया में अब महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं। दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में दो महिलाओं ने बड़ी ही चालाकी से सराफा दुकान से करीब 20 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। पूरी वारदात महज दो सेकंड में अंजाम दी गई और सब कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
MP Crime : जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ में नरेश तिवारी की सराफा दुकान पर दो महिलाएं जेवर खरीदने के बहाने पहुंचीं। उनके साथ करीब तीन साल का एक बच्चा भी था, जिससे किसी को शक न हो। दुकान में मौजूद व्यापारी अन्य ग्राहकों को जेवरात दिखाने में व्यस्त था। इसी दौरान जैसे ही एक ग्राहक सामान खरीदकर उठा और व्यापारी ने पल भर के लिए नजर घुमाई, महिलाओं में से एक ने बेहद फुर्ती से जेवरातों से भरा बॉक्स उठा लिया।
MP Crime : बताया जा रहा है कि चोरी किए गए बॉक्स में करीब 20 लाख रुपये के कीमती जेवर रखे थे। बॉक्स उठाने के बाद भी महिलाएं कुछ देर तक सामान्य तरीके से जेवरात देखती रहीं और फिर बिना किसी हड़बड़ी के दुकान से बाहर निकल गईं। बाद में जब व्यापारी को एक बॉक्स गायब मिला तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी चोरी साफ नजर आई।
MP Crime : पीड़ित व्यापारी नरेश तिवारी ने मामले की शिकायत इंदरगढ़ थाने में की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इस घटना के बाद सराफा व्यापारियों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
