UP News : बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने विरासत दर्ज कराने के नाम पर किसान से 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके बाद किसान ने न्याय की गुहार लगाई।
UP News : किसान ने तहसील कार्यालय में कई दिनों तक चक्कर काटा, लेकिन सरकारी अफसर उसे उलझाते रहे। इसी बीच लेखपाल ने काम करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने तुरंत छानबीन शुरू की।
UP News : टीम ने तय योजना के तहत किसान को पैसे देकर लेखपाल के पास भेजा। जैसे ही लेखपाल ने पैसे स्वीकार किए, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
