Who is Priyanka Gandhi,s daughter in law aviva baig
Who is Priyanka Gandhi,s daughter in law aviva baig: नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा तथा व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राज वाड्रा (25 वर्ष) की सगाई लंबे समय की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से हो गई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पिछले सात वर्षों से रिलेशनशिप में थे। रेहान ने हाल ही में अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को पूर्ण सहमति प्रदान की है।

Who is Priyanka Gandhi,s daughter in law aviva baig: सगाई का आयोजन बेहद निजी और पारिवारिक समारोह में किया गया, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए। कुछ रिपोर्ट्स में राजस्थान के रणथंबोर में औपचारिक रिंग सेरेमनी की योजना का भी जिक्र है। शादी की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

Who is Priyanka Gandhi,s daughter in law aviva baig: अवीवा बेग दिल्ली में रहने वाली प्रतिष्ठित परिवार की सदस्य हैं। वह पेशे से फोटोग्राफर हैं और ‘एटेलियर 11’ नामक फोटोग्राफिक स्टूडियो व प्रोडक्शन कंपनी की सह-संस्थापक हैं। उनकी तस्वीरों की कई प्रदर्शनियां लग चुकी हैं, जिनमें इंडिया आर्ट फेयर भी शामिल है।

अवीवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से स्कूलिंग की और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन व जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। वह पूर्व नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 11 हजार फॉलोअर्स हैं, जहां उन्होंने सगाई से पहले रेहान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।
रेहान खुद विजुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं, जिनकी प्रेरणा दादा राजीव गांधी से मिली। गांधी-वाड्रा परिवार में यह खुशी का मौका है।
