CG Accident : अम्बिकापुर/सूरजपुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की शासकीय इनोवा कार से जुड़ा एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बनारस रोड–लटोरी मार्ग पर बलसेड़ी के पास सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
CG Accident : प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इनोवा कार चालक रविन्द्र कुमार शराब के नशे में वाहन चला रहा था। हादसे के वक्त उसके साथ रमेश विश्वकर्मा मौजूद था, जिसकी दुर्घटना में जान चली गई। घायल चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
CG Accident : पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि चालक रविन्द्र कुमार ने विश्वविद्यालय प्रबंधन की जानकारी और अनुमति के बिना शासकीय वाहन को निजी कार्य के लिए इस्तेमाल किया था। पूछताछ में चालक ने स्वयं शराब के नशे में होने और नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सरकारी इनोवा को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
CG Accident : घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कुलसचिव ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा सरकारी वाहनों के दुरुपयोग और लापरवाही का एक गंभीर उदाहरण बनकर सामने आया है।
