MP News : अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। रामनगर थाना क्षेत्र में कोयले से लदी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा युवक हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
MP News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक कथित तौर पर कोयला चोरी के इरादे से मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आते ही तेज करंट दौड़ गया और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
MP News : सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान सूरज खैरवार, निवासी बनगांव के रूप में की गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
