IPL 2026
IPL 2026 : अबू धाबी। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने सभी का ध्यान खींचा। शुरुआत में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त बिडिंग देखने को मिली, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी इस दौड़ में शामिल हो गई। लंबे समय तक चली बिडिंग के बाद आखिरकार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में कैमरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया और उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल हुआ।
IPL 2026 : कैमरून ग्रीन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 मुकाबलों में 521 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 32.56 और स्ट्राइक रेट 160.30 रही है। इस दौरान उन्होंने 42 चौके और 31 छक्के लगाए हैं, साथ ही 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। गेंदबाजी में भी ग्रीन उपयोगी साबित हुए हैं और 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
IPL 2026 : आईपीएल में ग्रीन का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया। कुल 29 मैचों में उन्होंने 707 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 41.6 और स्ट्राइक रेट 153.7 रहा। आईपीएल में उनके नाम 62 चौके और 32 छक्के दर्ज हैं, साथ ही 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि लीग में उन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है।
IPL 2026 : कैमरून ग्रीन टी20 करियर में 63 मैचों में 1334 रन और 28 विकेट के साथ बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की क्षमता के चलते अब केकेआर के लिए उनका प्रदर्शन बेहद अहम रहने वाला है। यह खरीदारी टीम के लिए आगामी सीजन में बड़ा सहारा साबित हो सकती है।
