MP Crime : खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। खुद को पुलिसकर्मी बताकर कपड़ा व्यापारी से सोने के जेवर लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
MP Crime : घटना 12 नवंबर को पदमनगर रोड स्थित जैन नर्सिंग होम के सामने हुई थी, जब बदमाशों ने व्यापारी हसमत गुरबानी को रोका और कट्टा अड़ाकर उनकी सोने की चैन और अंगूठी लूट ली थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
MP Crime : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस नर्मदापुरम और आसपास के क्षेत्रों तक पहुंची। 15 दिसंबर को आरोपियों की लोकेशन बुधनी और होशंगाबाद के बीच मिलने पर टीआई प्रवीण आर्य के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
MP Crime : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अप्पा उर्फ अयान हुसैन और कासिम सैय्यद के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि अयान हुसैन पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि कासिम सैय्यद पर 2 केस दर्ज हैं। दोनों के तार कुख्यात ईरानी गैंग से जुड़े होने की भी जानकारी सामने आई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
