CG Crime : बिलासपुर। जिले के तखतपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह घोरामार के फेकूबांध में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पानी में शव मिलने की खबर के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण और कोटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
CG Crime : घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, युवक के शरीर पर पत्थर बांधकर उसे पानी में फेंका गया था। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
CG Crime : इसके अलावा, आसपास के गांवों में लापता युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है और आरोपी या आरोपियों की पहचान के लिए सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
