Russia Ukraine War
Russia Ukraine War: कीव : यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध एक बार फिर भयावह मोड़ पर पहुंच गया है। हाल ही में यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन अटैक के जवाब में रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमलों की झड़ी लगा दी है। ताजा हमलों में यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मची है, जहां 13 इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं और 3 लोगों की जान चली गई। हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई इलाकों में अफरातफरी का माहौल है।
Russia Ukraine War: 400 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं
यूक्रेनी राजधानी कीव और खारकीव समेत कई शहरों में रूस ने रातभर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स पर निशाना साधा गया। इस दौरान करीब 400 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलें यूक्रेनी इलाकों पर दागी गईं। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने कई हमलों को हवा में ही रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद काफी नुकसान हुआ।
Russia Ukraine War: ‘स्पाइडर वेब’ ऑपरेशन का बदला ले रहा रूस
माना जा रहा है कि रूस यह जवाबी हमला यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के बदले के रूप में कर रहा है। उस ऑपरेशन में यूक्रेनी हमले में रूस के नौ विशेष परमाणु बम लॉन्चर विमान नष्ट हो गए थे। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हमला उसी का प्रतिशोध है, जिसमें रूस ने यूक्रेन के चार प्रमुख शहरों में जोरदार बमबारी की।
Russia Ukraine War: विस्फोटों से दहले कई जिले
कीव के सोलोमिंस्की, होलोसिव्स्की, डार्नित्सकी, निप्रोव्स्की और शेनचेवकिव्स्की जिलों में धमाकों की गूंज रातभर सुनाई दी। रूस द्वारा दागे गए मिसाइलों और ड्रोन को जब यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में निशाना बनाया, तब उनके टुकड़े जलते हुए जमीन पर गिरे, जिससे कई इलाकों में आग और विस्फोट की स्थिति बनी रही।
Russia Ukraine War: स्थानीय प्रशासन जुटा राहत कार्य में
स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को खाली कराया और घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर कीव और अन्य शहरों में जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
Russia Ukraine War: अंतरराष्ट्रीय चिंता फिर तेज
रूस-यूक्रेन युद्ध के इस नए मोड़ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। लगातार होते हमले और जवाबी कार्रवाई से आम नागरिकों की जान जोखिम में है, और युद्ध का कोई स्पष्ट अंत नजर नहीं आ रहा।
