
Raipur Breaking : आमानाका ओवरब्रिज पर आंधी - तूफान के चलते 3 बिजली खंभे गिरे, बाल-बाल बचे राहगीर...
Raipur Breaking : रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी-तुफान के चलते जीई रोड आमानाका ओवरब्रिज पर लगे तीन बिजली खंभे गिर गए। इस घटना में राहगीर बाल-बाल बचे। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम की टीम पहुंच गई है।
Raipur Breaking : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खंभे गिरने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई। गिरे हुए खंभों के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर लगे कई खंभे जंग खा रहे हैं, जो उनकी कमजोरी का संकेत है। घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम ने गिरे हुए खंभों को हटाने और यातायात व्यवस्था को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.