
LSG vs CSK IPL 2025
LSG vs CSK IPL 2025: लखनऊ। आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। धोनी ने टॉस के समय बताया कि लखनऊ में रात के समय ड्यू का असर होगा, जिससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
LSG vs CSK IPL 2025: लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का मौका
धोनी के टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। उनकी नजर इस मैच को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने की है।
LSG vs CSK IPL 2025: अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
LSG और CSK के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से लखनऊ ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई को केवल 1 ही जीत नसीब हुई है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
LSG vs CSK IPL 2025: दोनों टीमों का स्क्वॉड:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मणिमरण सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी।
LSG vs CSK IPL 2025: CSK की वापसी पर नजर
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में चेन्नई आज के मुकाबले में जीत के साथ वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरी है।
LSG vs CSK IPL 2025: शानदार फॉर्म में LSG
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वह अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। अगर लखनऊ आज का मैच जीत जाती है, तो वह सीधे टॉप पर पहुंच जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.