
महापौर मीनल चौबे
Raipur News : रायपुर। नगर पालिका निगम की महापौर मीनल चौबे ने शहरवासियों की सुरक्षा और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने रायपुर की सभी बीएसयूपी (बेसिक सर्विसेज टू अर्बन पुअर), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) कॉलोनियों और निगम परिसरों में खुले सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को 24 घंटे के भीतर ढकने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस कदम का उद्देश्य शहर में किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना को रोकना है।
Raipur News : महापौर के निर्देशों के बाद नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने तत्परता दिखाते हुए सभी 10 जोन कमिश्नरों को तुरंत आदेश जारी कर दिए हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि 24 घंटे के भीतर इन सभी स्थानों पर खुले मेनहोल और सैप्टिक टैंक को ढकने की कार्रवाई पूरी की जाए।
Raipur News : इस कार्य के लिए वित्तीय संसाधनों की कोई कमी न हो, इसलिए आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि इसे 15वें वित्त आयोग की प्रगतिरत कार्य योजना के अंतर्गत आवश्यक निधि से पूरा किया जाए। यह कदम शहर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल मानी जा रही है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी और हादसों की संभावनाओं पर रोक लगेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.