CG News: विधायक देवेंद्र यादव ने गिरौदपुरी धाम में की पूजा-अर्चना, सरकार पर साधा निशाना...
बलौदाबाजार। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर चौक पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जहां उनके सैकड़ों समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
इसके बाद देवेंद्र यादव गिरौदपुरी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली पर दर्शन किए और मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हर साल 1 जनवरी को मैं बाबा जी का आशीर्वाद लेने आता था, लेकिन इस बार कारावास में रहने के कारण नहीं आ पाया। इसलिए आज यहां आकर बाबा जी से प्रार्थना की है।”
सरकार को दी ‘सद्बुद्धि’ की दुआ
देवेंद्र यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मैंने आज बाबा जी से प्रार्थना की कि सरकार को सद्बुद्धि आनी चाहिए। निर्दोष लोगों को हिंसा और आगजनी के मामले में जेल में बंद किया गया है, उन्हें जल्द रिहा किया जाना चाहिए।”
ED की कार्रवाई पर किया पलटवार
प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के घरों पर लगातार पड़ रहे ईडी के छापों को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मगर हम डरने वाले नहीं हैं, लड़ाई जारी रहेगी।”
देवेंद्र यादव के इस दौरे के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर उनका उत्साह बढ़ाया।
