
Yujvendra Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला...
नई दिल्ली: Yujvendra Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने धनश्री वर्मा की कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करने की याचिका स्वीकार कर ली है, जिससे अब तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना है।
Yujvendra Dhanashree Divorce: 4.5 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल को तलाक के बाद गुजारा भत्ता के रूप में धनश्री को 4.5 करोड़ रुपये देने होंगे। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये चहल पहले ही चुका चुके हैं, जबकि बाकी रकम उन्हें जल्द ही अदा करनी होगी। पहले ऐसी खबरें थीं कि धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी दी जाएगी, लेकिन उनके परिवार ने इसे गलत बताया था।
Yujvendra Dhanashree Divorce: IPL को देखते हुए कोर्ट का निर्देश
हाई कोर्ट के जस्टिस माधव जामदार ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को ध्यान में रखते हुए इस मामले में जल्द फैसला सुनाया जाए। भारतीय कानून के तहत, तलाक की याचिका पर फैसला लेने से पहले कपल को छह महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया जाता है, ताकि वे अपने फैसले पर दोबारा सोच सकें। लेकिन धनश्री ने हाई कोर्ट में याचिका देकर इस अवधि को माफ करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी।
Yujvendra Dhanashree Divorce: ढाई साल से रह रहे हैं अलग
चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन 2022 से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं। बताया जा रहा है कि जून 2022 से वे अलग रह रहे हैं। अब कोर्ट के इस फैसले के बाद तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है।
Yujvendra Dhanashree Divorce: कौन हैं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा?
युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर हैं और IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। वहीं, धनश्री वर्मा एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और अभिनेत्री हैं। उनकी शादी और निजी जीवन अक्सर सुर्खियों में रहा है, और अब उनके तलाक की खबरें भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.