
पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रहा है। उन्हें सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में बुलाया गया था, और वे 10:53 बजे अपनी बेटी व सांसद मीसा भारती के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर राजद समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसे “चुनावी साजिश” करार देते हुए कहा कि लालू परिवार डरने वाला नहीं है और भाजपा हर चुनावी मौसम में ऐसे हथकंडे अपनाती है।
तेजस्वी यादव ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “भाजपा की सारी टीमें अब बिहार में सक्रिय हैं। वे हमें बुलाते हैं, हम जाते हैं, लेकिन इन जांचों से कुछ नहीं होगा। अगर मैं राजनीति में न होता, तो कोई केस न बनता। यह हमें कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत करेगा।” मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव से चार घंटे तक पूछताछ की थी। राबड़ी से जमीन खरीद और दिल्ली में तेजस्वी के बंगले को लेकर सवाल पूछे गए। मीसा ने इसे चुनावी स्टंट बताया, जबकि तेज प्रताप ने चुप्पी साध ली।
आरोप क्या हैं? लालू और उनके परिवार पर 2004-09 के दौरान रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने या सस्ते में हस्तांतरण का आरोप है। सीबीआई का दावा है कि नियमों को दरकिनार कर भर्तियां की गईं। पिछले साल जनवरी में लालू और तेजस्वी से 10 घंटे से अधिक पूछताछ हो चुकी है। जांच अभी जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.