
MP News: 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, विस्फोट के बाद लगी आग, 3 घायल...
मऊगंज : MP News: रविवार देर रात पिपराही चौकी थाना अंतर्गत सीधी-मऊगंज मार्ग पर कोदौरा घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही एक महिंद्रा XUV (वाहन क्रमांक MP17 278136) अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गिरते ही कार में जोरदार विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने वाहन को घेर लिया। हादसे में तीन युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान:
- आसू सिंह – निवासी बहेराडाबर
- शिवेंद्र सिंह – निवासी पुरानी मऊ, मऊगंज
- स्वदीप सिंह – निवासी पुरानी मऊ, मऊगंज
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया:
घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई, जब कार सीधी से मऊगंज की ओर जा रही थी। अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में गिरते ही उसमें भीषण विस्फोट हुआ। आग की लपटों के बीच स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
MP News: कोदौरा घाटी: ‘डेथ स्पॉट’ बनी खतरनाक सड़क
कोदौरा घाटी पहले भी कई हादसों की गवाह बन चुकी है। घुमावदार मोड़, अंधेरा और सड़क किनारे सुरक्षा उपायों की कमी इस मार्ग को बेहद खतरनाक बना देती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्रशासन से बार-बार सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों की मांग – बढ़ाई जाए सुरक्षा
इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से गार्डरेल, संकेतक और पर्याप्त रोशनी जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। यह घटना फिर से सड़क सुरक्षा की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.