
WPL 2025: खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगा कितने करोड़ का इनाम, जानें...
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि विजेता टीम को करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिलेगी, जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से भी ज्यादा है।
दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, हालांकि पिछले दोनों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई इंडियंस दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले मुंबई ने पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था। इस बार दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
WPL 2025: बीसीसीआई ने अब तक WPL 2025 की प्राइज मनी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पिछले सीजन के बराबर ही रहेगी। 2024 सीजन में स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था, तब विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे।
अगर पाकिस्तान सुपर लीग से तुलना की जाए, तो WPL की इनामी राशि उससे काफी अधिक है। पीएसएल 2024 में विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 4.13 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उपविजेता मुल्तान सुल्तान को 1.65 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई थी। आईपीएल की बात करें, तो वहां विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये तक मिलते हैं, जो दोनों लीग्स से कहीं ज्यादा है।
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार चमचमाती ट्रॉफी किस टीम के हाथ लगती है और करोड़ों की प्राइज मनी कौन अपने नाम करता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.